Add To collaction

धोखा(बुरा सपना सा हैं)

          धोखा  (बुरा सपना सा हैं)
                        ✍️श्याम सुन्दर बंसल


तेरा यो छोड़ कर जाना एक बुरा सपना सा हैं
तेरे बीन जी पाना मुश्किल लम्हा सा है
सोचता हूं बडे़ं ही अजीब तरिके से फसा हूं
तेरे बीन जीवन तो मानो अधुरा सा है।

तेरा यो दुसरो से मिलने की बातें जानना
तुमको लेकर मेरे दिल में गलत फ़हमी का जन्म लेना
तुम्हारा यो दूसरों के बारे में सोचना
मेरे लिए एक बुरा सपना सा हैं।

मेरी मोहब्बत का किस्सा हो तुम
मेरे दिल का एक हिस्सा हो तुम
सोचता हूं खुद को आजादी दे दू
मेरे लिए एक बुरा सपना सा हो तुम।

प्यार या कोई जी का जंजाल बन गयी हों तुम
अपनी होकर भी पराई सी बन गयी हों तुम
सोचता हूं कौन सी घड़ी में तुम्हारा आना हुआ
मेरी हँसती हुई जिंदगी को सर्प बनकर डस गई हो तुम।


यह ज़रूरी नहीं की सपना टुटेगा नहीं
यह जरुरी नहीं है हर रिश्ता छुटेगा नहीं
लोग तो पिठ पीछे छुरा घोप देते हैं
यह जरूरी नहीं की हर अपना हमको छोड़कर जाएगा नहीं।


   6
6 Comments

Aliya khan

14-Jul-2021 10:06 PM

Wah bahut khoob

Reply

🤫

14-Jul-2021 09:50 PM

nice...!

Reply

Niraj Pandey

14-Jul-2021 06:07 PM

बहुत खूब👌

Reply